Tuesday, October 22, 2013

Unki Har Khusi Se Pyar Hai

Unhi Ko Chaha Unhi Se Pyar Hai,
Wo Zindgi He To Zindgi Se Pyar Hai,
Wo Kisi Or Ka Ho Jaye Koi Gam Nahi,
kyun ki Muje Unse Nahi Unki Har Khusi Se Pyar Hai..

यादों का काफिला साथ चलता रहा (Yandho Ka Kafila Sath Chalta Raha)

वक्त यूँ ही हरपल गुजरता रहा
यादों का काफिला साथ चलता रहा,
हर रहगुजर में मेरी बस
साया ही संग चलता रहा
गैर हूँ उसके लिए मै हमेशा
अजनबी बनके ही मिलता रहा,
दरिया के पास रहकर भी
आंसुओं को ही पीता रहा,
न मिलता उससे तो दर्द न होता
उसे देखने को हरपल मचलता रहा,
भुला के देखा तो सांसे न रही SAME
बस याद करके ही सफ़र कटता
रहा

Monday, October 14, 2013

नज़रों को आंसुओ की कमी नहीं होती (Nazro Ko Anshuo Ki Kami Nahi Hoti)

नज़रों को आंसुओ की कमी नहीं होती !
फूलों को बहारों की कमी नहीं होती...!!
आप क्यूँ इस न चीज को याद करोगे !
आप तो आसमा हो और आसमा को सितारों की कमी नहीं होती !!

ज़िन्दगी दिखाती है (Jindagi Dikhati Hai)

ज़िन्दगी दिखाती है राहें बहुत..
खड़े करती है सवाल भी बहुत..
किस राह जाऊं...किस दिशा जाऊं...
इसके अनगिनत सवालों  जवाब कहाँ से लाऊं...
कर देती है कई बार बड़ा बेचैन...
तभी तो ये ज़िन्दगी तड़पाती है बहुत...