Friday, August 9, 2013

तुम्हारे दिल में बस जायेंगे (Tumhare Dil Me Bas Jayenge)

हम तुम्हारी दोस्ती को ऐसे ही निभायेंगे
दूर करोगे जितना, उतना पास आते जायेंगे।
बदल लो तुम अपनी जिंदगी के वसूलों को
एक दिन हम तुम्हारे दिल में बस जायेंगे।।

No comments: