Wednesday, November 18, 2015

लूटेरे कौन ? (Lutere Koun ?)

एक बैँक लूट के दौरान लुटेरों के मुखिया ने चेतावनी देते हुए कहा
ये पैसा देश का है और जान आपकी अपनी
सब लोग लेट जाओ तूरंत ... क्विक 
सब लोग लेट गये ! 
[इसे कहते हैँ - 'Mind Changing Concept']
एक महिला उत्तेजक मुद्रा मेँ लेटी थी 
लुटेरों के मुखिया ने उससे कहा -
... 'ये लूट है रेप नहीँ तमीज से लेटो'
[इसे कहते हैँ - 'Focusing'] 

लुटेरों का एक साथी जो कि MBA किये हुआ था,
उसने कहा कि पैसे गिन लेँ ?
मुखिया ने कहा बेवकुफ वो टीवी पर देखना न्यूज में,
[इसे कहते हैँ - 'Experience']
लुटेरे 20 लाख लेकर भाग गए
असिस्टेंट मैनेजर ने कहा - 'एफ आई आर' करें ?
मैनेजर ने कहा - '10 लाख निकाल लो और जो हमने 50 लाख का
गबन किया वो भी लूट में जोड़ लो .... काश हर महीने डकैती हो'
[इसे कहते हैँ - 'Opportunity']
टीवी पर न्यूज आई - "बैँक से 80 लाख लूटे"
लुटेरोँ ने कई बार गिने 20 लाख ही थे
उनको समझ में आ गया कि इतनी जोखिम के बाद उनको 20 लाख ही मिले,
जबकि साले मैनेजर ने 60 लाख यूंही बना लिए
असली लूटेरे कौन ??

Friday, November 6, 2015

कंजूस रिश्तेदार (Kanjus Ristedar)

एक कंजूस के घर उसका एक
रिश्तेदार गया
कंजूस :ठंडा लोगे या गर्म?
रिश्तेदार :ठंडा
कंजूस :रूह अफजा या पेप्सी?
रिश्तेदार :पेप्सी
कंजूस :बोतल में पियोगे या ग्लास
में?
... रिश्तेदार :ग्लास में
कंजूस :सिंपल ग्लास में या डिजाईन
वाला?
रिश्तेदार :डिजाईन वाला
कंजूस :लाइन वाला या फूल वाला?
रिश्तेदार :फूल वाला
कंजूस :गुलाब के फूल
वाला या चमेली के फूल वाला?
रिश्तेदार :चमेली के फूल वाला
कंजूस :sorry यार ! मैं
तुम्हारी खातिरदारी करना चाहता था लेकिन
तुम्हारे शौक बहुत अजीब है, मेरे घर
में चमेली के फूल वाला कोई ग्लास
ही नहीं है.

Thursday, November 5, 2015

कांटों पे चलना आ गया - Bewafa Shayari Hindi

खामोशी से बिखरना आ गया है,
हमें अब खुद उजड़ना आ गया है,
किसी को बेवफा कहते नहीं हम,
हमें भी अब बदलना आ गया है,
किसी की याद में रोते नहीं हम,
हमें चुपचाप जलना आ गया है,
गुलाबों को तुम अपने पास ही रखो,
हमें कांटों पे चलना आ गया है|

Sunday, November 1, 2015

एक बचपन का जमाना था (Ek Bachpan Ka Jamana Tha)

एक बचपन का जमाना था,
जिस में खुशियों का खजाना था..
चाहत चाँद को पाने की थी,
पर दिल तितली का दिवाना था..
खबर ना थी कुछ सुबहा की,
ना शाम का ठिकाना था..
थक कर आना स्कूल से,
पर खेलने भी जाना था...
माँ की कहानी थी,
परीयों का फसाना था..
बारीश में कागज की नाव थी,
हर मौसम सुहाना था..



एक बचपन का जमाना था