- शेर दिन में 20 घंटे सोता है। अगर मेहनत सफलता की कुंजी होती तो गधे जंगल के राजा होते।
- मोहब्बत का सफर लंबा हुआ तो क्या हुआ... थोड़ा तुम चलो, थोड़ा हम चले... थोड़ा तुम चलो, थोड़ा हम चले... फिर रिक्शा कर लेंगे...
- खुश रहे तू सदा यह दुआ है मेरी... तेरी प्रेमिका ही बन जाए भाभी तेरी...!!!
- जो पति अपनी बीवी से डरते हैं, वो स्वर्ग में जाते हैं, और जो नहीं डरते उनके लिए धरती ही स्वर्ग के समान है!
- काम करो या न करो, काम की फिक्र जरुर करो! ..और फिक्र करो न करो, जिक्र जरुर करो!
- बीसवी सदी की लड़कियां, अगर तुम मिल जाओ जमाना छोड़ देंगे हम, इक्कीसवी सदी की लड़कियां, अगर तुम मिल जाओ, तो पुराना छोड़ देंगे हम..।
- लड़की गैलरी से नहीं... Salary से पटती है..।
- कोई शिकायत अपने दिल में कभी नहीं रखना, यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है..।
- ना वक्त इतना हैं कि सिलेबस पूरा किया जाए, ना तरकीब कोई की एग्जाम पास किया जाए, ना जाने कौन सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने ना रोया जाय और ना सोया जाए.
- लव कहो तो दो लफ्ज, मानो तो बंदगी, सोचो तो गहरा सागर, डूबो तो जिंदगी, करो तो आसान, निभाओ तो मुश्किल, बिखरे तो सारा जहां, सिमटे तो सिर्फ तुम..!
- अगर आप सच्चा प्यार करेंगे, तो रोज मरेंगे, लेकिन प्यार से फ्लर्ट करेंगे तो रोज एन्जॉय करेंगे।
- यदि आपको लगता है कि आपके माता-पिता, शिक्षक या बॉस का व्यवहार आपके प्रति बहुत ज्यादा सख्त और रूखा है तो शादी कर लीजिए और पत्नी को जिंदगी में आने दीजिए……… एक दिन आप इन सभी लोगों से प्यार करने लगेंगे।
- जब लड़की कहे – “तुम बहुत अच्छे हो, तुम्हें तो कोई भी मिल जाएगी”, इसका मतलब है उसे कोई और मिल गया है।
- भगवान और डॉक्टर को कभी नाराज़ मत करो, क्योंकि – जब भगवान नाराज़ होता है तो डॉक्टर के पास भेज देता है और जब डॉक्टर नाराज़ होता है तो भगवान के पास भेज देता है।
- प्यार में वक्त गुजर जाता है। वक्त में प्यार गुजर जाता है।
- पढ़ाई क्या है? वो क्रिया जिसमें किताब को सामने रखके एक साथ टेक्सट मैसेज और फोन कॉल किए जाते हैं या खाना खाते हुए टीवी देखा जाता है।
- अच्छो दोस्त जितनी बार भी रूठें उन्हें मना लेना चाहिए क्योंकि वो हमारे सारे राज जानते हैं।
- जितना व्यापक तुम्हारा शौध होगा उतने ही कम लोग उसे समझेंगे।
- तुम्हारे पास दो ही विकल्प हैं कुंवारे रहे और शादी के बारे में सोचते रहे या शादी करलो और मरने के बारे में सोचते रहो।
- सबकुछ तब तक मजेदार लगता है जब तक वो दूसरे के साथ होता है।
A Nice Collection Of HINDI SMS|Romantic Sms|Hindi Romantic Sms|Sms In Hindi|Hindi Urdu Romantic Sms|Birthday SMS Brother|Birthday Wishes For MOM|Questions & Answer|Competitive Exam Question|RS-CIT Model Paper|All Banking Related Tutorial|Cute Romantic Friendship|Quotes|Festival|Miss You SMS|Funny SMS|Sms In Hindi|Naughty SMS|Flirty SMS|English SMS|Hindi SMS|Latest Hindi Romantic Sms.
Saturday, February 23, 2013
Motivatinal & Inspire Quotes in Hindi
Tuesday, February 5, 2013
अपने हाथों की लकीरों में बसा ले मुझको
अपने हाथों की लकीरों में बसा ले मुझको
मैं हूँ तेरा तो नसीब अपना बना ले मुझको।
मुझसे तू पूछने आया है वफ़ा के माने
ये तेरी सादा-दिली मार ना डाले मुझको।
ख़ुद को मैं बाँट ना डालूँ कहीं दामन-दामन
कर दिया तूने अगर मेरे हवाले मुझको।
बादाह फिर बादाह है मैं ज़हर भी पी जाऊँ ‘क़तील’
शर्त ये है कोई बाहों में सम्भाले मुझको।
Subscribe to:
Posts (Atom)